यूपी सरकार पर बरसे राहुल गांधी , कहा बीजेपी सरकार बेटियों पर अत्याचार करने वालों के साथ खड़ी है

पहले ही पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद स्वामी को यौन शोषण जैसे मामलों में बचाने को लेकर आलोचना झेल रही उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार जब बेटी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस द्वारा आयोजित यात्रा को रोका तो उसकी चौतरफा आलोचना शुरू हो गई खास तौर पर कांग्रेस नेताओं ने जमकर योगी सरकार पर हमला बोला।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चिन्मयानंद मामले को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार बेटियों पर अत्याचार करने वालों के साथ खड़ी है।

राहुल ने ट्वीट किया, ”यू पी की बीजेपी सरकार बेटियों पर अत्याचार करने वाले के तो साथ खड़ी है और विरोध कर रहे कांग्रेसजन को हिरासत में ले रही है। मगर संघर्ष की इस राह में हमारे साथी सड़कों पर डटे रहेंगे।हर दमन का सामना करेंगे।”

राहुल गांधी ने ये प्रतिक्रिया शाहजहांपुर प्रशासन की कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई के बाद दी। दरअसल, कांग्रेस ने चिन्मयानंद मामले में पीड़ित कानून छात्रा की गिरफ्तारी के खिलाफ पदयात्रा निकलाने का फैसला किया था।

लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी।

कांग्रेस की आज सुबह 10 बजे पदयात्रा निकलनी थी। यह शहर के कई इलाकों से गुजरती। लेकिन प्रशासन का कहना था कि यह समय त्योहारों का है और ऐसे में बाजार जैसे बिजी इलाकों में पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था कर पाना असंभव है।

दरसल अटल सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रहे स्वामी चिन्मयानंद पर उन्हीं के आश्रम द्वारा संचालित कॉलेज की छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया। कोर्ट के दखल के बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई। एसआईटी ने पूछताछ के बाद स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमे छात्रा अपने कुछ दोस्तों के साथ स्वामी से रंगदारी की बात कर रही थी। जिसके बाद छात्रा को भी उसके दोस्तों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जेल में स्वामी चिन्मयानन्द की तबियत बिगड़ गयी, जिसके बाद इलाज के लिए लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद पर रेप और यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा को एसआईटी ने स्वामी को ब्लैकमेलिंग कर उनसे 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पीड़िता की गिरफ्तारी के बाद एसआईटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।प्रेस कांफ्रेंस में आईपीएस भारती सिंह ने बताया कि चिन्मयानंद को मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया था। जिसमें उनसे पांच करोड़ रुपए की मांग की गई थी। रंगदारी नहीं देने पर उनका अश्लील वीडियो टीवी चैनल पर चलवा कर उनकी इज्जत मिट्टी में मिलाने की धमकी दी गई थी।

इन सबके बाद कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए यह आरोप लगाया कि जैसे कुलदीप सेंगर के मामले में बीजेपी सरकार ने पीड़ित लड़की और उसके परिवार को प्रताड़ित करने का काम किया उसी प्रकार इस मामले में भी बीजेपी सरकार चिन्मयानंद को बचाते हुए लड़की को प्रताड़ित कर रही है जिसको लेकर कांग्रेस पद यात्रा का भी आयोजन की मगर बीजेपी सरकार ने बीच में ही रोक दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here