UP में जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत, राष्ट्रवाद मौन?


बाराबंकी: यूपी में जहरीली शराब ने फिर कहर मचाया है. बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं इसी साल फरवरी में भी सहारनपुर और आसपास के इलाकों में जहरीली शराब ने करीब 50 लोगों की मौत हुई थी. 

बतादें, मृतकों में से चार लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. इसके बाद यूपी सरकार के आबकारी मंत्र जयप्रताप सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन के 4 अफसर और 8 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने डीएम और एसपी को मौके पर पहुंचने और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आदेश दिए हैं. 

गौरतलब है कि इसी साल फरवरी महीने में भी उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के चार जिलों जहरीली शराब पीने से 112 लोगों की मौत हुई थी. फरवरी में ही असम में भी जहरीली शराब के कारण 143 लोगों की मौत हुई थी. यह जहरीली शराब से हुआ प्रदेश का सबसे बड़ा हादसा बताया था. एडीजी मुकेश अग्रवाल ने कहा था कि असमिया में ‘सुलाई मोद’ के रूप में जानी जाने वाली अवैध शराब की बिक्री और उत्पादन के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here