बुंलदशहर मे साधुओ की हत्या पर प्रियंका ने की निष्पक्ष जांच की मांग

कोरोना संकट के बीच भी उत्तर प्रदेश में हत्या की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर जिले में दो साधुओं की निर्ममता से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों साधुओं के शव मंदिर में खून से लथपथ मिले। वहीं घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है। सीएम ने बुलंदशहर के एसएसपी को तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना के संबंध में विस्तृत आख्या देने तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं।

वहीं दूसरी तरफ राज्य में लगातार बड़ रहे अपराध को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी राज्य सरकार से सवाल करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा है कि अप्रैल के पहले 15 दिनों में ही उप्र में सौ लोगों की हत्या हो गई। तीन दिन पहले एटा में पचौरी परिवार के 5 लोगों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए। कोई नहीं जानता उनके साथ क्या हुआ। आज बुलंदशहर में एक मंदिर में सो रहे दो साधुओं को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। ऐसे जघन्य अपराधों की गहराई से जांच होनी चाहिए और इस समय किसी को भी इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। प्रियंका गांधी ने कहा कि निष्पक्ष जांच करके पूरा सच प्रदेश के समक्ष लाना चाहिए। यह सरकार की ज़िम्मेदारी है।

प्रियंका का ट्वीट –

अप्रैल के पहले 15 दिनों में ही उप्र में सौ लोगों की हत्या हो गई। तीन दिन पहले एटा में पचौरी परिवार के 5 लोगों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए। कोई नहीं जानता उनके साथ क्या हुआ।

आज बुलंदशहर में एक मंदिर में सो रहे दो साधुओं को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया।

ऐसे जघन्य अपराधों की गहराई से जाँच होनी चाहिए और इस समय किसी को भी इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।

निष्पक्ष जाँच करके पूरा सच प्रदेश के समक्ष लाना चाहिए। यह सरकार की ज़िम्मेदारी हैं।

उधर, वारदात के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया है और पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया ये भी जा रहा है कि हत्या का आरोपी नशे में था। बता दें, ये वारदात सोमवार देर रात बुलंदशहर के अनुपशहर थाना क्षेत्र के परोना गांव में हुई। परोना गांव के शिव मंदिर में पिछले करीब 10 वर्षों से साधु जगनदास (55) और सेवादास (35) रहते थे। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पहुंचे तो उन्हें साधुओं के खून से लथपथ शव पड़े मिले। इसे देखकर कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसएसपी संतोष कुमार, सीओ अनूपशहर अतुल चौबे, कोतवाल मिथिलेश उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों साधुओं की हत्या में गांव के ही एक युवक राजू को गिरफ्तार किया गया है।

सोमवार सुबह युवक की साधुओं से चिपटा उठाने को लेकर विवाद हुआ था। एसएसपी ने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक, राजू ने तलवार से दोनों साधुओं की गर्दन रेतकर हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद गांव से बाहर जाते हुए देखा। उसे आधार पर पुलिस ने इसकी तलाश की और गांव से दो किमी दूर नेश की हालत में अर्धनग्न अवस्था में पुलिस को मिला है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here