कोविड वैक्सिनेशन को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साधते आ रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कोविड वैक्सीनेशन की समय सीमा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ फिर एक बार हमला बोला है।
राहुल ने एक ट्वीट के जरिये मोदी सरकार पर तंज कसा है और इसे लापता रीढ का क्लासिक मामला बताया। सरकार ने कहा था कि वैक्सीनेशन को पूरा करने के लिए निश्चित समय सीमा का संकेत नहीं दिया जा सकता है।
जिसके बाद राहुल गांधी ने तीन लाइनों की तुकबंदी के जरिये अपनी बात रखी है। जिसमें उन्होंने इस मामले को ‘लापता रीढ़ का क्लासिक मामला’ बताया है।
कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर संसद में केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया को लेकर के एक रिपोर्ट साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया, ‘लोगों का जीवन लाइन पर है, भारत सरकार ने कोई समयसीमा नहीं मानी है, रीढ़ की हड्डी के लापता होने का क्लासिक मामला है।’
राहुल गांधी की टिप्पणी मोदी सरकार द्वारा लोकसभा में दिए गए एक जवाब के बाद में आई है, जिसमें कहा गया था कि महामारी की गतिशील और विकसित प्रकृति को देखते हुए टीकाकरण अभियान को पूरा करने के लिए अब कोई निश्चित समय सीमा का संकेत नहीं दिया जा सकता है। हालांकि सरकार की ओर से उम्मीद जताई गई थी कि दिसंबर तक 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा।