ग्रामीण क्षेत्रो में टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया बड़ा ऐलान, 100% टीकाकरण करवाने वाले गांवों को मिलेगा 10 लाख रुपया

पंजाब के ग्रामीण इलाकों में कोरोना की कहर बढ़ रही है जिसे रोकने और टीकाकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जोर देने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ‘कोरोना मुक्त गांव अभियान’ शुरू करने का ऐलान किया है। इस मुहिम के अंतर्गत 100% टीकाकरण लक्ष्य को हासिल करने वाले प्रत्येक गांव को 10 लाख रुपए की विशेष विकास अनुदान दी जाएगी।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने पहले ही सरपंचों को पंचायती फंड से 5000 रुपए प्रतिदिन प्रयोग के लिए और साथ ही एमरजैंसी में कोविड के इलाज के लिए ज्यादा से ज्यादा 50,000 रुपए की मंज़ूरी दे दी है।

इसके साथ ही जागरूकता मुहिम को भी बढ़ावा देने के लिए कहा गया है। कैप्टेन की तरफ से सरपंच और पंच को ठीकरी पहरा देने के लिए भी कहा गया है। इसी के साथ साथ मुख्यमंत्री ने पंचायत से अपील की है कि वो अपने गांव के लोगों को जागरूक करें कि हलके लक्षण होने पर कोरोना टेस्ट करवाने जाएं।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सूबा सरकार अलग -अलग स्रोतों से 18 साल से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए स्टाक की ख़रीदने के हर एक यत्न कर रही है।

गौरतलब है कि पंजाब में कोरोना महामारी का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटों में इस महामारी से राज्य में 193 रोगी दम तोड़ चुके हैं जिससे अब तक राज्य में 12,087 रोगियों की मौत हो चुकी है।

इसीलिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह अब तेजी से टीकाकरण करवाने के लिए ग्रामीण इलाकों को विकास के लिए अलग से राशि देने का घोषणा कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here