देश के साथ-साथ विदेशो में भी मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

बदहाल अर्थव्यवस्था , बेरोजगारी , भेदभावपूर्ण राजनीति , महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस आज दिल्ली के रामलीला मैदान में “भारत बचाओ रैली” के माध्यम से मोदी सरकार पर हमला करेगी तो दूसरी तरफ कांग्रेस देश के साथ-साथ विदेशों में भी मोदी सरकार को घेरने जा रही है। दिल्ली में हो रहे इस रैली के सर्मथन में ओवरसीज कांग्रेस आज विदेशों में भारतीय दूतावास पर प्रदर्शन करेगी.

कांग्रेस के विदेश मामलों के विभाग ओवरसीज कांग्रेस की तरफ से अमेरिका से लेकर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से लेकर सऊदी अरब तक भारतीय दूतावासों पर कांग्रेस के सर्मथक प्रदर्शन करेंगे और देश की सुस्त अर्थव्यवस्था और बिगड़े हालत पर मोदी सरकार पर हमला करेंगे।

गौरतलब है कि ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा हैं। जो लोकसभा चुनाव से पहले भी काफी सक्रिय थे और कई जगहों पर कांग्रेस के समर्थन में कार्यक्रम किए थे।

प्राप्त सूचना के अनुसार ओवरसीज कांग्रेस की इकाइयां भारतीय दूतावासों के बाहर प्रदर्शन कर भारत बचाओ रैली को समर्थन देंगी. अभी तक के तय कार्यक्रम के मुताबिक अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ओमान, सऊदी अरब में कार्यक्रम होगी। इसके अलावा ओवरसीज कांग्रेस ने अपनी बाकी इकाईयों को भी रामलीला मैदान की रैली के समर्थन में सभाएं करने के निर्देश दिए हैं।

ओवरसीज कांग्रेस द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक
अमेरिका में न्यूयॉर्क स्थित भारतीय दूतावास के बाहर 14 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे प्रदर्शन होगा.
इंग्लैंड में लंदन स्थित भारतीय दूतावास के बाहर दोपहर 3 बजे प्रदर्शन होगा.
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी और मेलबर्न में 14 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे प्रदर्शन होगा.
न्यूजीलैंड में भी इसी समय प्रदर्शन होगा.
जर्मनी और सऊदी अरब में भी 14 तारीख को दोपहर 12 बजे कांग्रेस प्रदर्शन करेगी.
वहीं ओमान में 13 दिसम्बर को शाम 7 बजे और आयरलैंड के डबलिन में 13 दिसम्बर को सुबह 11 बजे प्रदर्शन करने का समय निर्धारित हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here