
महाराष्ट्र के 288 विधानसभा और हरियाणा के 90 विधानसभा के लिए वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो गई है अब 24 अक्टूबर को मतगणना होगी इससे पहले अलग-अलग दल अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं। महाराष्ट्र में जहां मुख्य मुकाबला बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच है तो वही हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है।
दोनो राज्यो के वोटिंग के बाद कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर दौरे पर मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस की जीत की बात कही है।
ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने कहा कि ‘मैं वहां प्रचार के लिए गया था इस हिसाब से कह सकता हूं कि महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव के नतीजे अच्छे आएंगे। आपको बता दें कि सिंधिया महाराष्ट् चुनाव स्कैनिंग कमेटी के अध्यक्ष है।
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन की सरकार है जिसके मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं तो वहीं हरियाणा में भी बीजेपी की ही सरकार है जिसके मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर है। बीजेपी के नेता भी दोनों राज्यों में जीत का दावा कर रहे हैं। अब 24 तारीख को जब नतीजा आएगा तो स्पष्ट होगा कि किसका दावा कितना सही होता है।