गंगानगर जिले के रायसिंहनगर में एक युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए इससे आक्रोशित लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार युवक ने नशे की हालत में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए है. वहीं युवक ने खुद को बीकानेर के कोलायत निवासी विनोद कुमार भांड बताया है. पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी हुई है.
कहा ये जा रहा है कि यह युवक शराब के नशे में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था. लोगों ने इसे रोकने की कोशिश की लेकिन जब यह नहीं माना तो लोगों ने जमकर इसकी धुनाई कर दी. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसके पूछताछ की.
आपको बता दे कि इससे पूर्व पिछली वसुंधरा सरकार में मंत्री युनुस खान की उपस्थिति मे भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग चुके हैं