आज पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी के नाम से विख्यात इंदिरा गांधी की जयंती है। पूरा देश उन्हें याद कर रहा है उनके किये महान कार्यो की वजह से देश को विश्व भर में सम्मान मिलता है, आपको बताये कि इंदिरा गांधी को विपक्ष भी सम्मान देता था पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने तो इंदिरा को दुर्गावतार तक कह दिया था
आइये आज जानते हैं कि इंदिरा गांधी को किन कामो की वजह से आयरन लेडी कहा जाता है
इंदिरा गांधी द्वारा किये वो काम जिससे देश को उन पर हमेशा गर्व होता हैं
नथुला में चीन की नाक तोडने का काम किया
90 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को बिना शर्त समर्पण करवाया
शिमला में भुट्टो के घमंड को चूर किया
सिक्किम का भारत मे विलय करवाया
सियाचिन में सबसे पहले तिरंगा फहराया
गोवा को भारत मे मिलाया
पाकिस्तान को चीरकर बांग्लादेश बनाया
1974 में पहला परमाणु परीक्षण कर हिंदुस्तान को विश्व का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र में शुमार किया
इंदिरा गांधी ने अपने कामो से इस देश को मजबूती का आधार दिया है