
21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सेना की ‘डॉग यूनिट’ के योग कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीर कक ट्वीट करते हुए सरकार पर तंज किया और लिखा कि यह ‘न्यू इंडिया’ है।
राहुल गांधी ने ट्विटर पर ‘डॉग यूनिट’ के एक योग कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, ”न्यू इंडिया।” उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें ‘डॉग यूनिट’ से जुड़े जवानों के साथ खोजी कुत्ते भी योगासन की मुद्रा में नजर आ रहे हैं।
आज 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने रांची और कई मंत्रियों ने अलग अलग जगहों पर योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया वही कांग्रेस या विपक्षी दलों ने किसी भी बड़े कार्यक्रम का ना तो आयोजन किया और ना हिस्सा लिया क्योंकि इनलोगो का मानना है कि योग दिवस पर खर्च करने के जगह देश के समस्यों के समाधान पर खर्च किया जाना चाहिए। वही कुछ लोगो ने तो बिहार में चमकी बुखार और लू से 340 से भी अधिक मौत के बाद इस तरह के बड़े और खर्चीले आयोजन को लेकर पर भी सवाल उठाया।
राहुल के इस ट्वीट पर बीजेपी नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए राहुल की निंदा की तो बहुत से लोगो ने तेजी में रीट्वीट और लाइक भी किया।