
युवा कांग्रेस लगातार सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रखर तरीके से आवाज बुलंद करती नजर आ रही है हाल ही मे झारखंड मे हुई लिचिंग के बाद युवा कांग्रेस ने झारखंड बचाओ मुहिम के तहत राज्य व केंद्र सरकार का जमकर विरोध किया हैं
लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद हर कांग्रेस कार्यकर्ता मायूस है लेकिन युवा कांग्रेस लगातार सक्रिय है, हाल ही मे राहुल गांधी ने अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफे देने की पेशकश की है जिसके बाद से गैर गांधी परिवार के नेता को अध्यक्ष बनाने पर विचार कांग्रेस कर रही है लेकिन अभी भी कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओ का मानना है कि राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहिए क्योंकि उनके बिना पार्टी डगमगा जायेगी युवा कांग्रेस का मानना है कि अगर राहुल अध्यक्ष पद से हटे तो पार्टी बिखर जायेगी व लाखो कार्यकर्ताओ की उम्मीद टूट जायेगी
राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिये कल युवा कांग्रेस ” आप है तो हम है ” के तहत मुहिम को आगे बढाकर लाखो कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी से निवेदन करेगी कि वो अध्यक्ष के रूप मे अपना काम जारी रखे इसके लिये करीब 25 से अधिक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली पहुचेगै एक तरह से विरोधियों को भी युवा कांग्रेस बताना चाहती है कि राहुल अकेले नही है उनके पीछे लाखो कार्यकर्ता अभी भी मजबूती से डटे हुए हैं