ट्रेन त्रासदी मे घायल हुए लोगो की मदद मे आगे आयी युवा कांग्रेस तथा सेवादल कांग्रेस

कल दशहरे के दिन भयावह ट्रेन हादसे मे कई लोगो की जान चली जाने की खबर आ रही है पंजाब तथा पूरे देश मे शोक सी लहर हैं

इस लापरवारी का जिम्मेदार कौन ये सवाल तो तब होना चाहिये जब घायल लोगो को सही इलाज मिल जाये, कल हर कोई नवजोत सिंह की पत्नि को इसके लिये जिम्मेदार ठहरा रहा था लेकिन जब उन पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे थे तब वो घायलों का इलाज कर रही थी यही नही नवजोत सिंह सिद्घू की पत्नि ही नही कांग्रेस का सेवादल तथा युवा कांग्रेस भी इस जरुरत के समय उनके साथ था

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज सुबह भी हॉस्पीटल जाकर जरुरत मंदो को खून डोनेट तथा उनके इलाज की भी व्यवस्था की

जहा एक तरफ अकाली दल मजीठिया और बादल आरोप प्रत्यारोप का खेल खेल रहे थे वही दूसरी तरफ कांग्रेस के अग्रिम संगठन घायलों के इलाज के लिये भाग दौड कर रहे थे

सभी राजनीतिक दलो को ये सुनिश्चत करना चाहिये कि ऐसे संवेदनशील मुद्दो पर राजनीति न करके पहले घायलो को इलाज तथा उन्हें सही व्यवस्था देने की कोशिश करनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here