प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को संबोधित करने के दौरान भावुक हो गए। जिसके बाद कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी लोगो ने रोने को नाटकीय बताया। कई लोगों ने तो सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के आंसुओं की तुलना मगरमच्छ के आंसू से कर दी।
ट्विटर पर मोदी के आंसू की तुलना मगरमच्छ के आंसू से किए जाने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कटाक्ष किया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मगरमच्छ निर्दोष हैं।
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1396022087899308035?s=20
राहुल गांधी का इशारा मोदी सरकार की ओर था।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फ्रंटलाइन वर्कर्स को संबोधित करते हुए कहा “मैं काशी का एक सेवक होने के नाते हर एक काशीवासी का हृदय से धन्यवाद देता हूं। काशी के डॉक्टर्स ने कल्याण की भावना से कोरोना काल में काम किया। इस वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है। मैं उन सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं, उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं।” इतना कहते हुए प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए थे।
हालांकि प्रधानमंत्री के भावुक होने पर कई लोगों ने उनके आंसू को दिखावटी बताया। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के आंसुओं की तुलना घड़ियाली आंसू से कर दी। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद घड़ियाली आंसू ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहा था। नरेंद्र मोदी PM बनने के बाद कई बार सार्वजनिक तौर पर भावुक होते नजर आए हैं। खासतौर पर जब उनकी सरकार विपक्ष के निशाने पर रहती है तो वो अक्सर भावुक हो जाया करते हैं।