कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों के किसान इस समय सड़कों पर उतरे हुए हैं। मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ हुई किसान संगठनों की बैठक बेनतीजा रही और किसानों का धरना लगातार जारी है।
किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है कांग्रेस लगातार इन तीनों कानून को वापस लेने की मांग कर रही है और साथ ही आंदोलन को लेकर मोदी सरकार को खूब खरी खोटी सुना रही है।
इस बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। एक वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि यह झूठ, लूट और सूट-बूट की सरकार है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कहा- किसान की आय दुगनी होगी। किया- ‘मित्रों’ की आय हुई चौगुनी और किसान की होगी आधी।
राहुल लगातार सरकार पर आरोप लगा रहर हैं कि नए कृषि कानून सरकार ने अपने उद्योगपति मित्रों को फायदे पहुंचाने के लिए लाया है।
गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा से आए किसानों ने दिल्ली के बॉ़र्डर पर डेरा डाला हुआ है और अब कुछ और राज्यों के किसान भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए है।