वाराणसी में प्रियंका गांधी ने किसान न्याय रैली में कहा “हम लड़ते रहेंगे, हिलेंगे नही”

वाराणसी में ‘किसान न्याय’ रैली में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने योगी और मोदी सरकार पर हमला किया। गांधी ने कहा कि पिछले हफ्ते केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ने अपने वाहन से 6 किसानों को कुचल डाला।

रैली को संबोधित करते हुए के आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि लखीमपुर खीरी केस में पीड़ित परिवारों को पैसे की नहीं बल्कि न्याय चाहिए. लेकिन पीड़ित किसान परिवारों को यूपी में इंसाफ की कोई उम्मीद नहीं है।

प्रियंका ने कहा सभी पीड़ितों के परिवारों ने कहा कि वे न्याय चाहते हैं लेकिन आप सभी ने देखा है कि सरकार मंत्री और उनके बेटे को बचा रही है।

प्रियंका ने कहा कि सीएम सार्वजनिक मंच से मंत्री को बचा रहे हैं। पीएम ‘उत्तम प्रदेश’ और आजादी का अमृत महोत्सव के प्रदर्शन को देखने लखनऊ आए लेकिन पीड़ित परिवारों का दुख साझा करने लखीमपुर खीरी नहीं जा सके।

प्रियंका ने कहा कि किसान के बेटे ही सीमा पर देश की हिफाजत भी कर रहे हैं. देश को आजादी भी न्याय के सिद्धांत के आधार पर ही मिली है. तमाम कृषि उपकरणों पर जीएसटी लगाने से भी किसान परेशान हुए हैं. देश में बेरोजगारी चरम स्तर पर पहुंच गई है।

प्रियंका ने कहा कांग्रेस के जितने भी कार्यकर्ता हैं, किसी से नहीं डरते हैं. हमें जेल में डालिए, हमें मारिए, हमें कुछ भी कर लीजिए, हम लड़ते रहेंगे, जब तक गृह राज्यमंत्री इस्तीफा नहीं देंगे, हम लड़ते रहेंगे, हिलेंगे नहीं। हम कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, हमने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी है. हमें कोई चुप नहीं कर सकता. कोई नहीं रोक सकता और जितने भी लोग मेरी बातों को सुन रहे हैं, वो अपने अंतर्मन में झांकिए और अपने आप से सिर्फ एक सवाल पूछिए कि जब से ये सरकार आई है, इन पिछले 7 सालों में क्या आपके जीवन में तरक्की आई है या नहीं? विकास आपके द्वार पर आया है या नहीं? जो वचन आपसे किए गए थे, वो निभाए गए हैं या नहीं? और इमानदारी से जवाब दीजिए. अगर आपका जवाब न है तो मेरे साथ खड़े होइए और लड़िए. परिवर्तन लाइए. अपने देश को बदलिए. क्योंकि मैं तब तक नहीं रुकूंगी जब तक परिवर्तन न आए।

इससे पहले उन्होंने बनारस के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया, जहां मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने पूजा अर्चना की. वो दुर्गा मंदिर भी गईं. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में कांग्रेस की न्याय रैली ऐसे वक्त हो रही है, जब लखीमपुर खीरी कांड का मुद्दा सुर्खियों में है.

विधानसभा चुनाव में मजबूत चुनौती पेश करने की कोशिश कर रही कांग्रेस की रविवार को वाराणसी में हुई ‘किसान न्याय रैली’ का आगाज मंत्रोचार, शंखनाद, हर-हर महादेव के साथ कुरान की आयात और गुरुवाणी से हुआ।

सभा को संबोधित करने से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बाबा विश्वनाथ मंदिर और मां दुर्गा मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। प्रियंका गांधी के रैली स्थल पर पहुंचने के बाद जब कार्यक्रम का विधिवत आगाज हुआ तो सबसे पहले मंत्रोचार और शंखनाद किया गया।

इसके बाद प्रियंका समेत मंच पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने हर-हर महादेव का नारा लगाया। इसके उपरांत इस जनसभा में कुरान की आयत और गुरुवाणी का पाठ भी किया गया।

वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़े पूर्व मंत्री अजय राय समेत कांग्रेस की इस रैली में शामिल कई नेताओं ने हर-हर महादेव का उद्घोष के साथ आपने भाषण का समापन किया। इस रैली पर लखीमपुर खीरी की घटना की स्पष्ट छाप देखने को मिली। लगभग सभी वक्ताओं ने इस घटना का उल्लेख किया और मुख्य मंच के सामने एक बड़ा बैनर लगाया था जिस पर “अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त करो” लिखा हुआ था।

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए जाते समय हिरासत में लिए जाने और करीब दो दिनों तक पुलिस की अभिरक्षा में रहने के बाद प्रियंका की उत्तर प्रदेश में यह पहली जनसभा थी। राहुल गांधी और प्रियंका ने हिंसा के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here