बिहार के राजनीतिक दिग्गज और देश भर में अपने अंदाज़ और भाषण के लिए लोकप्रिय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के दामाद चिरंजीवी राव को कांग्रेस ने हरियाणा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। चिरंजीवी राव हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता कैप्टन अजय यादव के पुत्र हैं।
कांग्रेस ने हरियाणा के सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने रेवाड़ी से चुनावी रण में पार्टी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव के बेटे और लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव को चुनाव मैदान में उतारा है।
चिरंजीवी राव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान कांग्रेस समर्थकों के साथ साथ लालू प्रसाद यादव के सुपुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी उपस्थित रहे।
हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी। पिछले 5 सालों से हरियाणा में बीजेपी की सरकार है जिससे उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रही है।