दक्षिण भारत के बड़े नेता ने कहा कांग्रेस को लोगो के दिलो से कोई नही मिटा सकता

लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी हार मिलने के बाद कांग्रेस के खेमे में गम और चिंता का माहौल है। CWC की बैठक में राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश को लेकर भी अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है।

शनिवार को बुलाई गई कांग्रेस संसदीय बोर्ड की बैठक में सोनिया गांधी को पार्टी संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद पार्टी के नेताओं ने कहा कि वो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर दावेदारी नहीं करेंगे।

इन सब के बीच दक्षिण भारत में कांग्रेस के प्रमुख सहयोगी और DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन ने UPA की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस को लेकर अपनी एक फेसबुक पोस्ट में लिखा ‘कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुने जाने पर मैं दिल से अन्नाई (मां) सोनिया गांधी को बधाई देता हूं। कोई भी ताकत भारतीय जनता के दिलों से कांग्रेस के शानदार कामों को नहीं मिटा सकती। कांग्रेस ‘बहुलतावाद, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय और संविधान में निहित समानता’ की स्थाई गारंटी है। इसके अलावा, गरीब, मध्यम वर्ग और हाशिए पर पड़े वर्गों ने कांग्रेस पार्टी पर हमेशा अपना विश्वास कायम रखा है।’

गौरतलब है कि तमिलनाडु में कांग्रेस के स्थानीय नेता सोनिया गांधी को सम्मान देते हुए उन्हें ‘अन्नाई सोनिया’ कहकर बुलाते हैं। तमिलनाडु में डीएमके और कांग्रेस का गठबंधन है और 2019 के लोकसभा चुनाव इस गठबंधन ने प्रदेश में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

पार्टी नेताओं के अनुसार जल्द ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता का चुनाव करेंगी।

सोनिया गांधी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस एक मजबूत और प्रभावी विपक्षी पार्टी साबित होगी, जो भारत के संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here