इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी की भावुक पोस्ट , लिखा दादी की सीख हर कदम मेरा मार्गदर्शन करती रहेगी

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी की भावुक पोस्ट कहा दादी के फौलादी इरादे और निडर फैसलो की सीख हर कदम मेरा मार्गदर्शन करती रहेगी

देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 35वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर इंदिरा गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी समेत कई बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। सभी नेता इंदिरा गांधी के स्मारक स्थल शक्ति स्थल पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी दादी और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांदी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आज मेरी दादी श्रीमती इन्दिरा गांधी जी का बलिदान दिवस है। आप के फौलादी इरादे और निडर फैसलों की सीख हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती रहेगी। आपको मेरा शत् शत् नमन।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली के मेजर ध्यानंद स्टेडियम से इंदिरा गांधी को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

गौरतलब है कि 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी के दो सुरक्षा गार्डों सतवंत सिंह और बेअंत सिंह ने 1, सफदरजंग रोड स्थित उनके आवास पर उनकी हत्या कर दी थी।

इंदिरा गांधी ने 30 अक्तूबर, 1984 को भुवनेश्वर में एक जनसभा में कहा था, “मैं आज यहां हूं कल शायद न रहूं। मुझे चिंता नहीं। मैं रहूं या नहीं रहूं। मेरा लंबा जीवन रहा है और मुझे इस बात का गर्व है कि मैंने अपना पूरा जीवन अपने लोगों की सेवा में बिताया। मैं अपनी आखिरी सांस तक ऐसा करती रहूंगी। जब मैं मरूंगी तो मेरे खून का एक-एक कतरा भारत को मजबूत करने में लगेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here