कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता इमरती देवी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पर नाराजगी जाहिर की है.राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कमलनाथ ने किया वह उन्हें पसंद नहीं और वह इसे बढ़ावा नहीं देते हैं, चाहे कोई भी हो.
राहुल गांधी ने कहा कि कमलनाथ जी मेरी पार्टी से हैं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मैं इस तरह की भाषा को पसंद नहीं करता, जिसे कमलनाथ जी ने इस्तेमाल किया. मैं इसकी तारीफ नहीं करता, चाहे कोई भी हो. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.