हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गैरराजनीतिक इंटरव्यू लेकर चर्चा में आए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कल मतदान नहीं किया। दरअसल, अक्षय के पास कनाडा की नागरिकता और उनका पासपोर्ट भी कनाडा से पंजीकृत है। जिसकी वजह से उनसे मतदान का अधिकार छिन गया।
अभिनेता अक्षय कुमार ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू लिया था। जिसे उन्होंने गैर-राजनीतिक इंटरव्यू नाम दिया था। इस इंटरव्यू में देशभक्ति से जुड़ी तमाम बातें हुई।
पीएम मोदी आम कैसे खाते और जुकाम में क्या करते है इसे लेकर चर्चा हुई थी। मगर आज जब मुंबई में कई फ़िल्मी सितारे वोट देकर बाहर निकलते नज़र आये उसमें अक्षय कुमार गायब थे।
अक्षय को कनाडा की नागरिकता सम्मान के तौर पर मिली हुई है। उन्हें कनाडा की ‘यूनिवर्सिटी ऑफ विंडसर’ से ऑनरेरी डॉक्टरेट लॉ की डिग्री मिली हुई है। इसके बाद उन्हें कनाडा की ऑनरेरी सिटीजनशिप भी दी गई। ऐसे में अक्षय कुमार का नाम भारत की वोटिंग लिस्ट से गायब है।
अक्षय के अलावा भी ऐसे कई बॉलीवुड स्टार है। जिन लोगों ने कल वोट नहीं डाला है। आलिया भट्ट के पास ब्रिटेन, जैकलीन फर्नांडिस के पास श्रीलंका, कैटरीना कैफ के पास ब्रिटेन और इमरान खान के पास अमेरिका की नागरिकता है। जिस वजह से ये लोग भी मतदान नहीं कर पाये।