विधानसभा चुनावों के नतीजे सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए हो रही कांग्रेस की बैठक

दो राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे के साथ-साथ देशभर में हुए उपचुनाव के नतीजे और देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सोनिया गांधी ने कांग्रेस के विशेष कमेटी का बैठक बुलाई है। यह वही कमेटी है जिसका गठन सोनिया गांधी ने हाल ही में किया था।

सोनिया गांधी ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करने और भविष्य की रणनीति पर पार्टी का रुख तय करने के मकसद से हाल ही में 17 सदस्यीय विशेष समूह का गठन किया है, जिसकी यह पहली बैठक है।

इस बैठक के बाद सोनिया गांधी ने आज ही राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मुद्दे पर भी कांग्रेस की रणनीति तय करने के लिये पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है।

कांग्रेस के इस विशेष समूह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, एके एंटनी, केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रणदीप सुरजेवाला और सुष्मिता देव तथा कुछ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

विशेष समूह की बैठक में दो राज्यों के विधानसभा चुनाव एवं कुछ अन्य राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनाव के गुरुवार को घोषित किए गये नतीजों के साथ ही संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों, अर्थव्यवस्था की स्थिति, पीएसयू के मुद्दे और कुछ अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा तथा पार्टी का आगे का रुख एवं नीति तय होगी।

पार्टी अब हर फैसले पर सभी वरिष्ठ नेताओं के राय को जानने के बाद ही कोई अगला कदम उठा रही है ताकि पार्टी में किसी भी प्रकार के गुटबाजी ना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here