छत्तीसगढ मे बघेल की बादशाहत कायम, नगरपालिका चुनाव मे कांग्रेस की शानदार जीत

विधानसभा चुनावो मे कांग्रेस को मिली 15 साल बाद जीत के बाद लगातार छत्तीसगढ मे कांग्रेस जीत का परचम लहरा रही है कांग्रेस विधानसभा उपचुनावो मे भी बीजेपी को शिकस्त दे ही रही थी की अब नगरनिकाय चुनावो मे भी कांग्रेस ने बीजेपी को पछाड दिया

छत्तीसगढ नगरनिकाय चुनाव मे कांग्रेस को बीजेपी से अधिक सीटे मिलना ये दिखलाता है कि कांग्रेस के एक वर्ष के शासनकाल से छत्तीसगढ की जनता खुश हैं

आपको बताये कि शहरी क्षेत्रो मे कांग्रेस हमेशा कमजोर साबित हुई है लेकिन इस बार कांग्रेस शहरी सरकार बनाने मे भी कामयाब होती नजर आ रही हैं

नगर निगम मे 10 मे से 9 निगमो मे कांग्रेस को बीजेपी से अधिक सीटे मिली है वही कुल 541 पार्षदो मे से 266 पार्षद कांग्रेस के विजयी हुए वही बीजेपी के महज 214 पार्षद ही बन पाये

दूसरी तरफ नगरपंचायतो मे भी कांग्रेस का दबदबा रहा है कुल 1985 सीटो मे से कांग्रेस 901 सीटो पर सफलता मिली वही बीजेपी को 791 सीटो पर ही संतोष करना पडा़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here