
झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने जीत दर्ज किया है और इस महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल भी एक सहयोगी है ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में जाने के लिए पैरोल मिल सकती है।
चारा घोटाला में होटवार जेल में बंद सजायाफ्ता राजद सुप्रिमो लालू प्रासद यादव हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. लालू यादव को जल्द ही पैरोल मिल सकती है. लालू यादव को पैरोल मिलने को लेकर सियासी गलियारे में खूब चर्चा हो रही है.
खबर के मुताबिक लालू प्रसाद यादव को हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पैरोल दिया जा सकता है. हालांकि बिरसा मुंडा होटवार केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने फिलहाल ऐसे किसी आवेदन से इन्कार किया है।
गौरतलब है कि झारखंड में जेएमएम के नेतृत्व में महागठबंधन ने 47 सीटें जीत कर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। इसमें जेएमएम को 30 , कांग्रेस को 16 और राजद को 1 सीट मिली है।
हेमंत सरकार के नेतृत्व में महागठबंधन की नई सरकार 29 सितंबर को शपथ ग्रहण लेगी यह शपथ ग्रहण रांची के मोरहाबादी मैदान में दिन के 1:30 बजे होगा