
राहुल गांधी के बाद अगला कांग्रेस अध्यक्ष कौन होगा ये तय करने के लिए होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक कब होगी इसकी तारीख अबतक तय नहीं हुई है लेकिन इस बैठक में राहुल-सोनिया के नही शामिल होने की अटकलो को पार्टी के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने खारिज करते हुए साफ किया है कि सीडब्ल्यूसी की अगली बैठक जब भी होगी उसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी जरूर शामिल होंगे।
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बैठक की थी, इस बैठक की खास बात यह है कि, राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी इस मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार टॉप लेवल मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष के लिए संभावित नामों पर चर्चा की गई है। कांग्रेस नए पार्टी अध्यक्ष के रूप में सुशीलकुमार शिंदे और मल्लिकार्जुन खड़गे या फिर युवा चेहरे में पायलट और सिंधिया के बीच चयन कर सकती है।
इस टॉप लेवल मीटिंग में आनंद शर्मा, अहमद पटेल, गुलाम नबी आज़ाद, पी चिदंबरम, दीपेंद्र हुड्डा और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं। राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि वह नहीं चाहते कि नए अध्यक्ष का चुनाव करने में उनकी कोई भूमिका हो।
मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के नए अध्यक्ष का फैसला एक सप्ताह में हो जाएगा।