
बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे वर्तमान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी एक दो दिन में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं आपको बता दे कि कर्नल सोनाराम जाट समुदाय के सबसे मजबूत नेता माने जाते हैं
जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की टिकट काटकर बायतु के पूर्व विधायक कैलाश चौधरी को मैदान में उतार दिया था। उसके बाद से ही कर्नल सोनाराम चौधरी भारतीय जनता पार्टी से काफी नाराज चल रहे हैं। यहां तक की 21 अप्रेल को भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित आदर्श स्टेडियम में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा में भी कर्नल सोनाराम चौधरी शामिल नहीं हुए थे।
26 अप्रेल को हो सकती है कांग्रेस में वापसी:
उसके बाद पार्टी के कई बड़े नेताओं के साथ साथ भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने कर्नल सोनाराम चौधरी को मनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए, लेकिन सफल नहीं हो पाए। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि 26 अप्रेल को बाड़मेर में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में संभावित प्रियंका गांधी की रैली में हजारों समर्थकों के साथ कर्नल सोनाराम चौधरी कांग्रेस पार्टी का एक बार फिर दामन थाम सकते हैं।