कोरोना संकट को लेकर राहुल की प्रेस वार्ता, कहा कि लॉकडाउन हो चुका है विफल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी चौथी बार कोरोना संकट को लेकर प्रेस वार्ता कर रहे है जिसे लाखों की संख्या में सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है, आपको बताये कि अभी तक प्रधानमंत्री प्रेस से एक बार भी इस संकट से रूबरु नही हुए हैं।

राहुल गांधी की प्रेस वार्ता मे लाखो लोग सुन रहे है उनके प्रेस से सवाल जवाब काफी चर्चित है
आज राहुल गांधी ने कहा कि जब पीएम मोदी ने देश में लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया था तो उन्होंने कहा था कि 21 दिन में हम इस महामारी पर काबू पा लेंगे। लेकिन चार लॉकडाउन लागू करने और 60 दिन के बाद भी कोरोना पर काबू नहीं पाया जा सका। राहुल गांधी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों से यह साफ हो गया है कि केंद्र की सरकार द्वारा लगाया गया लॉकडाउन फेल हो गया है।

आगे श्री राहुल गांधी जी ने कहा कि जब देश में कोरोना के मामले कम थे तब लॉकडाउन लगाया गया था। लेकिन जब कोरोना के मामले बढ़ रहे तो लॉकडाउन को हटाया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे में हम पीएम मोदी से सवाल पूछना चाहते हैं कि लॉकडाउन को लेकर वह क्या सोचते हैं। आगे सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए क्या कदम उठाने जा रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि फरवरी के महीने में कोरोना को लेकर जो मैंने चेतावनी दी थी आज भी मैं उसी तरह की चेतावनी देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि अभी भी सरकार लघु और मध्यम उद्योगों, गरीबों और प्रवासी मजदूरों को लेकर सरकार ने कदम नहीं उठाए तो हालात और बिगड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत मजदूरों और गरीबों के खाते में पैसे डालने चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी भी वक्त हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here