कांग्रेस ने पूर्व PM को राज्यसभा में पुनः लाने के लिए बनाई ये रणनीति

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का राज्यसभा में कार्यकाल 15 जून को समाप्त हो जाएगा ऐसे में कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री को फिर से राज्यसभा में लाना चाहती है और इसके लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है।

पूर्व प्रधानमंत्री के लिए कांग्रेस ने तमिलनाडु में अपने सहयोगी दल डीएमके से मांग की है कि कि वह राज्यसभा की सीट दे। प्राप्त जानकारी के अनुसार DMK ने कांग्रेस के अनुरोध पर विचार करने का आश्वासन दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने सहयोगी दल डीएमके से कहा कि उसे राज्यसभा के कोटे से एक सीट दी जाए ताकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राज्यसभा का चुनाव लड़ सकें।

राज्यसभा में कांग्रेस की 48 सीटें हैं जबकि डीएमके की 3 सीटें हैं। सूत्रों का कहना है कि डीएमके कांग्रेस की मांग पर विचार कर रही है। लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में डीएमके ने कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय दलों से मिलकर भारी बहुमत प्राप्त किया था। अब देखना है कि DMK क्या करती है और कांग्रेस का अगला रणनीति क्या होता है।

पूर्व प्रधानमंत्री हमेशा ही असम से राज्यसभा के लिए चुने जाते हैं पर इस बार कांग्रेस असम में राज्यसभा सीट जितने के स्थिति में नही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here