लोकसभा चुनाव में बुरे प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफा दे दिया था लेकिन उस समय से ही समय समय पर राहुल गांधी को दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग उठती रहती है कई बार कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों ने इस बात की खुलकर समर्थन किया कि राहुल को दोबारा अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। इस बार इस मांग को पुनः दोहराया है मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने।
अरुण यादव ने राहुल गांधी को एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है, साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद भेजा जाए।
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने लिखा है कि ‘समय आ गया है कि माननीय राहुल गांधी जी को एक बार पुनः पार्टी की कमान सौंपी जाए, यह भी सामयिक होगा कि आदरणीया प्रियंका गांधी जी को मध्यप्रदेश से राज्यसभा में प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया जाए, ताकि फासीवादी विचारधारा के ख़िलाफ़ जमीनी संघर्ष की धार को और अधिक तीखा किया जा सके’।
बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अंतरिम अध्यक्ष के रूप में एक बार फिर सोनिया गांधी को चुना गया, लेकिन अब दोबारा राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठने लगी है। इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार इस मांग को उठा रहे हैं।