यूपी के ललितपुर के कथित घिनौने कांड के लेकर प्रशासन ने एक्शन लिया। मामले में थाने के एसएचओ की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर यूपी पुलिस शर्मसार हुई है।
घटना के बाद यूपी की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने ललितपुर केस को लेकर योगी सरकार और भाजपा की घेराबंदी शुरू कर दी है।
ललितपुर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के बाद थाने में रेप की घटना को लेकर यूपी में हड़कंप मच गया है। घटना को लेकर एसएचओ की गिरफ्तारी के साथ ही सियासी गलियारों में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरने की तैयारी तेज हो गई है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक दिन पहले ही ललितपुर का दौरा किया। उन्होंने प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए तो वहीं अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी योगी सरकार को घेरनी की तैयारी में हैं।
इससे पहले उन्होंने यूपी की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर महिलाओं के लिए थाने ही सुरक्षित नहीं होंगे तो वो शिकायत लेकर कहा जाएंगी। ललितपुर की घटना पर उन्होंने कई ट्वीट किए। जिसमें प्रियंका गांधी ने कहा कि ललितपुर में एक 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और फिर शिकायत लेकर जाने पर थानेदार द्वारा बलात्कार की घटना दिखाती है कि ‘बुलडोजर’ के शोर में कानून व्यवस्था के असल सुधारों को कैसे दबाया जा रहा है। अगर महिलाओं के लिए थाने ही सुरक्षित नहीं होंगे तो वो शिकायत लेकर जाएंगी कहां?
वहीं अब ललितपुर रेप केस में प्रियंका गांधी के निर्देश पर यूपी कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ललितपुर के लिये रवाना हो चुका है। यह प्रतिनिधि मंडल पीड़िता के परिवार से मिलकर उनका दर्द साझा करेगा और मामले में प्रशासन की कार्रवाई की रिपोर्ट कांग्रेस आलाकमान को सौंपेगा।