लॉक डाउन से परेशान किसानों के लिए राहुल गांधी ने की ये बड़ी मांग

देश में कोरोना संक्रमण के बीच जारी लॉक डाउन से किसान वर्ग काफी परेशान दिख रहा है क्योंकि किसानों की फसल खेत में खड़ी है मगर उसकी कटाई नहीं हो पा रही है ऐसे में कई किसानों ने अपनी व्यथा वीडियो के माध्यम से कहा है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है।

इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि फसलों की कटाई के लिए लॉकडाउन के दौरान सुरक्षित तरीके से किसानों को ढील देनी चाहिए।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ”रबी की फसल खेतों में तैयार खड़ी है लेकिन लॉकडाउन के कारण कटाई का काम मुश्किल है। सैकड़ों किसानों की आजीविका ख़तरे में है। देश के अन्नदाता किसान आज इस संकट में दोहरी मुसीबत में हैं।”

गांधी ने कहा, ”कटाई के लिए लॉकडाउन के दौरान सुरक्षित तरीक़े से ढील देना एकमात्र रास्ता है।”

उन्होंने एक खबर भी शेयर की जिसमें लॉकडाउन के कारण किसानों को फसलों की कटाई में पेश आ रही मुश्किलों का उल्लेख है।

गौरतलब है कि देश मे 21 दिवसीय लॉक डाउन घोषित है जो 14 अप्रैल तक रहना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here