
नरेंद्र मोदी को सत्ता में वापसी से रोकने के लिए ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस प्रधानमंत्री पद पर समझौते को तैयार है. पार्टी ने इशारा किया है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बतौर प्रधानमंत्री स्वीकार कर सकती है. डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने मंगलवार को दोहराया था कि विपक्ष को राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद को उम्मीदवार प्रोजेक्ट करना चाहिए. इसपर एक अंग्रेजी वेबसाइट ने TMC सूत्र के हवाले से लिखा, “अगर स्टालिन कहते हैं कि राहुल को प्रधानमंत्री बनाया जाए तो कोई बात नहीं. सब मोदी को (सत्ता से) बेदखल करना चाहते हैं.”
प्रधानमंत्री पद के नाम को लेकर विपक्षी दलों के बीच आम सहमति बन जाए, इसके लिए मतदान खत्म होने तक फैसला टाल दिया गया है. क्षेत्रीय दलों से प्रधानमंत्री पद के लिए कई नाम चर्चा में हैं. ममता बनर्जी के अलावा, बसपा प्रमुख मायावती का नाम भी सुर्खियों में है. हालांकि ममता और राहुल के बीच तल्ख रिश्तों से राज्य स्तर पर गठबंधन की संभावना कम हो गई है. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर तीखी टिप्पणियां की हैं.
Very good sir
RGG sir , 23 May PM My Accepted .
Good