प्रियंका गांधी का ऐलान रायबरेली और अमेठी के श्रमिकों का किराया राशि लौटाएगी कांग्रेस पार्टी

लॉक डाउन के कारण फंसे प्रवासी मजदूरों के ट्रेन से अपने-अपने प्रदेश लौटने पर ट्रेन के किराए को लेकर देशभर में हो रही राजनीतिक बयानबाजी और उस किराए की राशि को अदा करने को लेकर कांग्रेस काफी आक्रमक दिख रही है।

इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ऐलान किया है कि अमेठी और रायबरेली जिले के श्रमिकों का ट्रेन किराया कांग्रेस पार्टी भरेगी।

गौरतलब है कि अमेठी और रायबरेली जिले में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मजदूर लाए गए हैं। इन मजदूरों के जिले में पहुंचने के बाद सियासत तेज हो गई है जिसके बाद प्रियंका ने ट्वीट कर कहा है, ”हमने रायबरेली व अमेठी के डीएम से दूसरे राज्यों से आए लोगों की सूची मांगी है, जिससे हम टिकट के पैसे उन्हें दे सकें। यहां के लिए दो सहायता नंबर भी हैं, जिन पर टिकट की फोटो, पता भेजने से कांग्रेस आपका रेल भाड़ा अदा करेगी।” प्रियंका गांधी ने दोनों ही जिलों के जिलाध्ययक्षों का नंबर जारी किया है।

बता दें कि गुरुवार को अमेठी में साबरमती से ट्रेन अमेठी आई, जिस पर 42 जिलों के 1212 श्रमिक सवार थे। इनमें अमेठी के 283 श्रमिक भी शामिल हैं। जिनकी थर्मल स्कैनिंग और अन्य जांचे कराई गई और फिर सरकारी बसों से सभी को उनके घर भेजा गया।

वहीं, बुधवार दोपहर रायबरेली में भी अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई थी, जिस पर कुल 1200 पैसेंजर्स सवार थे। इनमें रायबरेली के 46 यात्री भी शामिल थे। बुधवार और गुरुवार को आए यात्रियों से 600 और 650 रुपए टिकट के लिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here