पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने PM मोदी को पत्र लिख इस बड़े काम के लिए मांगा सहयोग

पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नशे के खात्मे के लिए और इससे निपटने के लिए। अपने राष्‍ट्रीय नीति बनाने की मांग को दोहराया है। पंजाब के CM ने PM मोदी को पत्र लिखकर इस मामले में सहयोग मांगी है। अमरिंदर सिंह ने पत्र में अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री गृह, सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिकता और स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय को इससे निपटने की सलाह दें।

पंजाब के CM ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह गंभीर मुद्दा है और इससे निपटने के लिए ठोस कदम उठाने की जरुरत है. इसके साथ ही अमरिंदर ने इसपर प्रधानमंत्री को निजी तौर पर हस्‍तक्षेप करने का भी अनुरोध किया. उन्‍होंने ऐसे कदम उठाने के लिए कहा जो नशा मुक्ति और रोकथाम के घटकों पर केंद्रित हो.

कैप्टन ने कहा कि मादक पदार्थों की समस्‍या से कई राज्‍य जूझ रहे हैं. इसलिए इसपर राष्‍ट्रीय नीति बनाने पर सभी को जोर देना चाहिए. इसपर सबको एक समान दृष्टिकोण अपनाना चाहिए. अमरिंदर सिंह का कहना है कि नीति बनाने और इसे लागू करने के लिए एक प्रभावी तंत्र बनाने की जरुरत है.
इसके लिए उन्‍होंने केंद्र को पूरा सहयोग देने की भी इच्‍छा जताई है. इसके साथ ही ‘नार्को आतंकवाद’ पर उन्‍होंने कहा कि ये पंजाब के लिए गंभीर खतरा है. क्‍योंकि पंजाब की पाकिस्‍तान से 553 किलोमीटर लंबी सीमा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here