पंजाब केसरी के सबसे बडे सर्वे मे दावा मप्र मे हो सकती है कांग्रेस की वापसी

मप्र मे जिस प्रकार से बीजेपी ने सत्ता हथियाई है वो ज्यादा दिन तक नही रहेगी ऐसा अब ओपिनियन पोल बता रहे है जनता का मूड बता रहा है कि वो जबरदस्ती मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह के साथ न होकर कांग्रेस पार्टी के साथ हैं।

गौरतलब है कि पंजाब केसरी मप्र द्वारा ऑनलाइन सर्वे फेसबुक पर करवाया गया जिसमे सवाल किया कि ” आप आने वाले उपचुनावो में किस पार्टी के साथ हैं” ?

इस ऑनलाइन पोल मे कुल 2 लाख 10 हजार लोगो ने अपनी राय दी जिसमे कांग्रेस को 1,13,000 वोट तो वही बीजेपी को महज 97,000 वोट ही मिले इस तरीके से इस सर्वे मे सामने आया कि 54% मप्र के वोटर चाहते है कि इन उपचुनावो में कांग्रेस को सफलता मिले ताकि पुन: कमलनाथ मुख्यमंत्री बन सके।

आपको बताये कि मप्र बीजेपी के कई बडे नेता कमलनाथ के संपर्क मे है कल ही उज्जेैन के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने कांग्रेस का दामन थामा है इस तरह से हम कह सकते है कि शिवराज बहुत जल्दी दोबारा विपक्ष में आने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here