
कल की वागड मे हुई ऐतिहासिक रैली मे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चोर कमेंट पर लगातार अलग अलग टिप्पणियाँ आ रही है लेकिन इनमे एक बात कॉमन देखने को मिली की ज्यादातर लोग राहुल गांधी के इस कमेंट को सही ठहरा रहे है
इसको लेकर जी न्यूज राजस्थान ने एक ट्वीटर पर ऑनलाइन पॉल करवाया था जिसमे 53% लोगो ने पाया कि ये कमेंट बिल्कुल सही है और साथ मे यूजर्स ने सवाल भी किया कि अगर चौकीदार चोर नही है तो वो इन सवालों का जवाब क्यो नही दे पा रहे है
– जय शाह की संपत्ति कैसे बढी?
– रॉफेल डील पर मोदी चुप क्यो है?
– माल्या, नीरव मोदी पर मोदी चुप क्यों है?
– शौर्य डोभाल पर उनकी चुप्पी क्यो नही टूट रही?
राहुल गांधी के बिना डरे इस प्रकार से खुले मंच से चौकीदार को चोर कहना ये साबित कहता है कि अन्य की तरह राहुल गांधी को सीबीआई इत्यादि से डर नहीं है, राहुल गांधी सच को सच तो झूठ को झूठ रखने का माद्दा रखते हैं