राहुल गांधी ने कहा दया भाव के साथ निपटने की जरूरत है

भारत मे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है। इस लॉक डाउन के कारण कई जगहों पर मजदूर और गरीबी से जूझ रहे लोगो को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

लॉकडाउन के दौरान मजदूरों एवं गरीबों के सामने पेश आ रही मुश्किलों का हवाला देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को इस संकट से दया भाव के साथ निपटने की जरूरत है। गरीबों और मजदूरों की परेशानी से जुड़ी एक खबर साझा करते हुए गांधी ने ट्वीट किया, लॉकडाउन से हमारे गरीब और कमजोर वर्ग के लोग तबाह हो जाएंगे। यह उस भारत के लिए बहुत बड़ा झटका होगा जिससे हम प्यार करते हैं। भारत में सबकुछ एक जैसा नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमें सावधानी से सोच-विचार कर निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने कहा, इस संकट से हमें बहुत बारीकी और दया भाव के साथ निपटने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसके बाद दिल्ली और कुछ अन्य शहरों से मजूदरों और गरीबों के अपने घरों के लिए पैदल निकलने की खबरें आ रही हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here