कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर एक बार प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि मोदी प्रधानमंत्री की तरह व्यवहार नही करते हैं। राहुल ने ये मोदी के बड़बोलेपन के कारण कहा है क्योंकि मोदी ने लोकसभा में फिर एक बार तथ्यहीन तर्को के साथ भाषण दिया।
दरअसल, राहुल ने ये आरोप तब लगाया जब उनसे पत्रकारों ने ट्यूबलाइट वाले पीएम मोदी के तंज पर उनसे जवाब मांग लिया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने उनके भाषण के दौरान राहुल गांधी के कुछ कहने पर उनके एक बयान के लिए ‘ट्यूबलाइट’ वाला तंज कसा था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि कुछ ट्यूबलाइट इस तरह के होते हैं, जिनतक करंट पहुंचने में वक्त लग जाता है। दरअसल, पीएम मोदी ने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन उन्होंने जिस संदर्भ में टिप्पणी की उससे जाहिर था कि वो राहुल की एक टिप्पणी की वजह से उनपर इशारों में व्यंग कर रहे थे।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्यूबलाइट वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि वे प्रधानमंत्री के जैसा बर्ताव नहीं करते। राहुल ने संसद के बाहर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि “सामान्य तौर पर एक प्रधानमंत्री का एक विशेष दर्जा होता है, एक प्रधानमंत्री के बर्ताव का एक विशेष तरीका होता है, एक खास कद होता है, हमारे प्रधानमंत्री में ये सब नहीं है। वह एक प्रधानमंत्री की तरह का व्यवहार नहीं करते।” राहुल ने ये प्रतिक्रिया उनपर पीएम मोदी के ‘ट्यूबलाइट’ वाले तंज को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दी है। कांग्रेस नेता ने भाजपा सरकार पर ये भी आरोप लगाया कि, “हमें दबाया जा रहा है और संसद में हमें बोलने की इजाजत नहीं दी जा रही है।” उन्होंने कहा कि, “उन्होंने हमारी आवाज को दबा दिया है।”
इससे पहले सदन में भी काफी हंगामा देखने को मिली। कांग्रेस और भाजपा सांसदों में काफी नोकझोंक की स्थिति हो गई। जिस कारण सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।