
अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को हटाए जाने और इस पर प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संदेश पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टिप्पणी की. उन्होंने इससे जुड़े सवाल पर स्पष्ट कहा कि – ‘डोन्ट डिस्टर्ब मी.’ पत्रकार ने राहुल से पूछा- ‘राहुल 370 जो हुआ, आज प्रधानमंत्री ने जो बोला है राहुल जी उस पर कुछ…’ इस पर राहुल ने कहा- ‘डिस्टर्ब मत करिए प्लीज…’
370 से जुड़े सवाल पर राहुल ने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करुंगा. बता दें लोकसभा और राज्यसभा में जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए हटाए जाने के बाद कांग्रेस में ही सहमति और असहमति का दौर शुरू हो गया.
राज्यसभा में पार्टी के चीफ व्हिप ने ही इस्तीफा दे दिया तो राहुल गांधी के करीबी नेताओं ने भी इसे हटाए जाने का समर्थन किया.
गौरतलब है कि गुरुवार को टेलीविजन पर प्रसारित राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘जम्मू कश्मीर के संदर्भ में दो अनुच्छेदों का देश के खिलाफ कुछ लोगों की भावनाएं भड़काने के लिये, पाकिस्तान द्वारा एक शस्त्र की तरह इस्तेमाल किया जाता था.’ मोदी ने कहा कि ‘अनुच्छेद 370 और 35ए ने जम्मू कश्मीर को अलगाववाद, आतंकवाद, परिवारवाद और व्यवस्था में बड़े पैमाने पर फैले भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया। इसके कारण तीन दशक में राज्य में 42 हजार निर्दोष लोग मारे गए.’
राहुल गांधी और कांग्रेस के तरफ से 370 का जो रुख देखा गया उससे यही लग रहा है कि पार्टी 370 को हटाने के तरीके से असहमत है ना कि हटाये जाने से। राहुल गांधी ने 370 हटाये जाने के बाद कहा भी था कि राष्ट्र वहां के जनता से बनता है जमीन के टुकड़ों से नही.