राहुल ने किसान के परिवार के मदद के लिए केरल के CM को लिखा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन को पत्र लिखा है और पिछले दिनों आत्महत्या करने वाले एक किसान के परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराने का अनुरोध किया. किसान ने कथित रूप से कर्ज न चुका पाने के कारण आत्महत्या कर ली थी। राहुल गांधी ने राज्य सरकार से इस घटना की जांच कराने के लिए भी अनुरोध किया है।

राहुल गांधी ने पत्र में लिखा है, “वायनाड क्षेत्र की पनामारान पंचायत के नीरवरम गांव में किसान वी.डी. दिनेश कुमार की आत्महत्या के बारे में जानकर मैं गहरे तौर पर दुखी हूं” कथित तौर पर किसान ने कर्ज न चुका पाने के कारण अपनी जान दे दी.  

वायनाड से सांसद बने राहुल गांधी ने किसान की पत्नी से फोन पर बात करने के बाद पत्र में लिखा, “मुझे पता चला कि महिला का पति कर्ज चुकाने में सक्षम नहीं रहने के कारण भारी तनाव में था. तनाव ने उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित किया”. केरल पुलिस के अनुसार, कुमार की मौत कोई जहरीला पदार्थ खाने से से हुई. राहुल ने पत्र में लिखा, “कुमार का मामला कोई एकमात्र मामला नहीं है. वायनाड में किसान आत्महत्या की बाढ़ आई हुई है. विचलित करने वाली बात यह है कि केरल सरकार जब कर्ज चुकाने का दबाव डालने पर पाबंदी की घोषणा 31 दिसंबर तक के लिए कर चुकी है, तब भी कर्ज वसूली एजेंटों द्वारा किसानों पर दबाव डाला जा रहा है, उनका पीछा किया जा रहा है”.  
उन्होंने आगे लिखा, “मैं केरल के किसानों की इस गंभीर समस्या के ठोस, दीर्घकालिक समधान ढूंढने में पूरी मदद और सहयोग करने की पेशकश करता हूं और यह सुनिश्चित करवाना चाहता हूं कि केरल में रह रहा हर किसान अपनी जिंदगी इज्जत के साथ जिए”. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here