जम्मू कश्मीर में विपक्ष और प्रेस के साथ हुए दुर्व्यवहार पर राहुल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

धारा 370 लगने बाद पहली बार कश्मीर दौरे पर जा रहे राहुल गांधी को जिस तरह से एयरपोर्ट से लौटना पड़ा उसके बाद विपक्षी दल सरकार पर निशाना साध रहे की कश्मीर में सब ठीक है तो फिर विपक्ष के नेताओ को जाने क्यों नही दिया जा रहा है ?
राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं के साथ कश्मीर जा रहे पत्रकारों के साथ जिस तरह से स्थानीय प्रशासन ने बदसलूकी की वो भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि विपक्ष के नेताओं और प्रेस को जम्मू-कश्मीर में प्रशासनिक क्रूरता का अहसास हुआ।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने एक ट्वीट में कहा, “जम्मू-कश्मीर के लोगों की स्वतंत्रता और नागरिक आजादी पर अंकुश लगाए हुए 20 दिन हो गए हैं।”

राहुल गांधी समेत विपक्ष के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने पहले घाटी का दौरा करके अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद के हालात का जायजा लेने की मंशा जाहिर की थी।

इसी सिलसिले में 24 अगस्त को जब वे श्रीनगर हवाई अड्डा पहुंचे तो प्रदेश प्रशासन के अधिकारियों ने नेताओं को हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी।

राहुल गांधी ने अधिकारियों को बताया कि वह राज्यपाल के आमंत्रण पर आए हैं। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि उन्हें समूह में नहीं बल्कि व्यक्तिगत रूप से घाटी का दौरा करने दिया जाए।

लेकिन अधिकारियों ने नहीं माना, जिससे नेताओं के पास वापस दिल्ली लौटने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा।

गांधी ने बाद में ट्वीट के जरिए कहा कि विपक्ष और प्रेस को तब जम्मू-कश्मीर के लोगों पर किए जाए रहे कठोर बल प्रयोग और प्रशासनिक क्रूरता का अहसास हुआ जब उन्होंने शनिवार को श्रीनगर का दौरा करने की कोशिश की।

राहुल गांधी ने स्थानीय प्रशासन के साथ उनकी बातचीत का वीडियो फुटेज भी प्रकाशित किया।

एक अधिकारी ने उस आदेश को पढ़ कर सुनाया जो विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल की गतिविधि को लेकर जारी किया गया था।

राहुल गांधी ने वीडियो में आरोप लगाया कि प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे मीडिया के लोगों के साथ बदसलूकी की गई और उनको पीटा गया। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य नहीं है।

प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, के.सी. वेणुगोपाल, माकपा नेता सीताराम येचुरी, द्रमुक नेता त्रिची शिवा, एलजेडी नेता शरद यादव, तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी, भाकपा नेता डी. राजा, राकांपा के मजीद मेमन, राजद के मनोज झा और जेडीएस के डी. कुपेंद्र रेड्डी शामिल थे।

जिस तरह से पहले राज्यपाल ने राहुल गांधी को आमंत्रित किया और फिर उन्हें वहां के हालात का जायजा नही लेने दिया उससे स्पष्ट है कि राज्यपाल खुद के विवेक से नही बल्कि इसारो पर काम कर रहे और साथ ही केंद्र सरकार कश्मीर में हो रही घटनाओ को लेकर आशंका है कि अगर ये विपक्ष के नेताओ के जरिये देश जान जाएगा तो उनके लिए मुश्किल हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here