देश मे राजस्थान पहला ऐसा राज्य जहा शांति व अहिंसा विभाग होगा

गांधी जंयती के अवसर पर राजस्थान सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा के आदर्श व सिद्धांतो को आगे बढाने का संकल्प लिया है राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्णय लिया है कि वो इस गांधी जयंती पर शांति व अहिंसा विभाग का गठन करेगे

आपको बता दे कि इससे पूर्व राज्य सरकार महात्मा गांधी के नाम से इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का फैसला ले चुकी है राज्य मे शैक्षिक स्तर को और गुणवत्तायुक्त बनाने के लिये कांग्रेस हर कदम पर मजबूती से काम कर रही है

वही अब शांति व अहिंसा विभाग का गठन करना प्रदेश की शांति सहिष्णुता व अहिंसा को बढाने का कदम है इससे प्रदेश भर में नई जागरुकता आयेगी

गौरतलब है कि भाजपा ने गांधी व नेहरु के खिलाफ आमजनता में स्लीपर सेल के माध्यम से गलत इमेज बना दी है जिसका खामियाजा इन लोकसभा चुनावो में कांग्रेस को भुगतना पडा है सोशल वर्करो का मानना है कि कांग्रेस अपने इतिहास को सही तथा वास्तविक रुप से जनता तक नही पहुचा पायी इसके कारण ही आज के युवाओ मे गांधी के किये राष्ट्र के कामो को भुला रहा है एक कोशिश राजस्थान सरकार की यही है कि वो सही इतिहास आने वाली युवा पीढि को पढा सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here