कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला द्वारा सोनिया गांधी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगने को कहा। कांग्रेस ने दोबारा ऐसा होने पर मानहानि का मुकदमा दायर करने की चेतावनी भी दी।
भाजपा अध्यक्ष नड्डा को लिखे पत्र में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि 23 जुलाई को एक राष्ट्रीय समाचार चैनल पर चर्चा के दौरान शुक्ला ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए अभद्र और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिसका पार्टी ने कड़ा विरोध किया.
रमेश ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं और वक्ताओं ने देश की सम्मानित महिलाओं, खासकर 75 वर्षीय सम्मानित राष्ट्रपति के प्रति बार-बार अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि विपक्षी नेताओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग भाजपा की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियों से देश की राजनीति का स्तर नीचे जा रहा है. भाजपा ने अपनी भाषा और व्यवहार से हमें बार-बार निराश किया है।
उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी और आप से अपील करते हैं कि अपनी पार्टी के नेताओं के शर्मनाक और असभ्य बयानों के लिए देश की महिलाओं से माफी मांगें और अपने वक्ताओं और नेताओं से भी कहें कि वे राजनीति की गरिमा को ठेस न पहुंचाएं और ऐसी भाषा से बचें. उन्होंने कहा कि अगर हमारे राष्ट्रपति और किसी अन्य नेता के लिए अपमानजनक भाषा का दोबारा इस्तेमाल किया गया तो हम मानहानि जैसी कानूनी कार्रवाई करने को मजबूर होंगे.