कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते रहे। उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा पहुंचीं कांग्रेस की एकमात्र नेता सोनिया गांधी ने हिंदी में शपथ ली. उनके बेटे और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने मोबाइल में इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. वे जब अपनी सीट पर लौट रही थीं, तो भाजपा के कुछ सदस्यों ने व्यंगात्मक लहजे में कहा, “हिंदी में शपथ लेने के लिए धन्यवाद.” सोनिया जब अपनी सीट पर पहुंचीं तो कांग्रेस के अन्य सांसद उनके सम्मान में खड़े हो गए।
आपको बता दे कि भाजपा व अन्य सांसद अलग अलग तरीके से शपथ लेकर विवाद खडे कर रहे थे कोई श्री राम पर बहस कर रहा था तो कोई अल्लाह हूँ अकबर पर.. लेकिन एकमात्र कांग्रेस के एेसे सांसद रहे जिन्होने इस देश की संप्रभुता को ध्यान मे रखते हुए शपथ ली