चाहे राजस्थान हो या हिमाचल या फिर दिल्ली हर जगह सत्ताधारी बीजेपी के खिलाफ माहौल है हर नेता कार्यकर्ता कांग्रेस की तरफ लौट रहे उनका अपना भविष्य कांग्रेस में ही नजर आ रहा हैं.
आज तीसरे दौर का चुनाव है उससे पहले बीजेपी को करारा झटका लगा है वैसे तो पूरे देश भर में कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त माहौल है उसी अनुरूप हर नेता कार्यकर्ता कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं |
लोकसभा चुनाव के लिए जारी गहमागहमी के बीच हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है. हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के तीन बार सांसद रहे सुरेश चंदेल आज कांग्रेस में शामिल हो गए. चंदेल ने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इस मौके पर हिमाचल प्रभारी रजनी पाटिल और प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर मौजूद थे.|
बीजेपी हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. वहीं कांग्रेस ने जारी नहीं किया है. पार्टी चंदेल को टिकट दे सकती है. सुरेश चंदेल से पहले पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री सुखराम, आश्रय शर्मा और हरीश जनरथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे. अनिल शर्मा ने भी जयराम ठाकुर की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. शर्मा सुखराम के बेटे हैं.|
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटें हैं. इन सीटों पर 19 मई को आखिरी चरण में वोट डाले जाएंगे. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी चार सीटों पर जीत दर्ज की थी.|