कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज AICC स्टाफ़ आदित्येंद्र शर्मा की पत्नी को अंतिम सम्मान दिया आपको बता दे कि आदित्येंद्र शर्मा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मे स्टॉफ के रुप मे काम करते हैं उनकी पत्नी की कल एक सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने की भी कामना की है राहुल गांधी पहले भी कई बार ऐसे संवेदनशील उदाहरण पेश कर चौंका चुके हैं, हाल ही मे अमेठी से सांसद ईरानी को जिस प्रकार से मीडिया ने कवरेज दी थी उसी प्रकार से आज मीडिया राहुल गांधी को कवरेज देने से बच रहा है ये मीडिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाता हैं
राहुल गांधी कार्यकर्ता अपने स्टॉफ के हर दुख सुख मे काम आता है राहुल गांधी का यही अंदाज उन्हे जननायक का परिणाम देता है राहुल गांधी ने एक बार फिर से उन कार्यकर्ताओं का दिल जीता है जो रात दिन राहुल के लिये लडाई लडते है।
राहुल मीडिया कवरेज से अलग अपना काम करते रहते हैं क्योंकि वो ऐसे मौके को वोट के लिए महान बनने का ढोंग नही करते है पर सोशल मीडिया पर लोग राहुल की तारीफ कर रहे हैं।