
अन्ना आंदोलन के समय कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुई चांदनी चौक की विधायक अलका लांबा पुनः कांग्रेस में घर वापसी कर रहे है। वैसे तो अलका इन दिनों सोनिया गांधी से मिलकर कांग्रेस के लिए काम शुरू भी कर दी हैं लेकिन वह औपचारिक रूप से कांग्रेस की सदस्यता अपने समर्थकों के साथ कल लेने वाली थी मगर किन्ही वजहों से कल वह सदस्यता नहीं ली और उन्होंने बताया कि वह आज 12 अक्टूबर को अपना सदस्यता ग्रहण करेंगी और इस दौरान उनके समर्थक भी मौजूद रहेंगे जो कांग्रेस की सदस्यता लेंगे।
आप से इस्तीफा दे चुकी अलका लांबा के लिए यह अब घर वापसी होगा क्योंकि उन्होंने अपनी राजनीतिक कैरियर कांग्रेस से ही शुरू किया था।
वैसे तो अलका लांबा कुछ कार्यकर्ताओं एक साथ कल 11 अक्टूबर को ही दोपहर तीन बजे कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करने वाली थी, लेकिन संभवतः सोनिया गांधी के टाइट शेड्यूल की वज़ह से कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
अलका ने कल पहले ट्वीट कर इस बात का ऐलान किया कि “आज दुपहर 3बजे,काँग्रेस मुख्यालय 24अकबर रोड में मैं अपने साथियों के साथ काँग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करुँगी. मैं सोनिया गांधी जी, @RahulGandhi जी एवं काँग्रेस परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करती हूँ,मुझे एक बार फिर परिवार के सदस्य के तौर पर स्वीकार कर सम्मान देने पर।”
इसके तकरीबन दो घंटे बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर इस कार्यक्रम के रद्द होने की जानकारी दी।
उन्होंने लिखा ” आज किन्हीं कारणों से काँग्रेस में मेरी और मेरे अन्य साथी-सहयोगियों की joining नहीं हो पा रही है, अब हम सब कल काँग्रेस में शामिल होंगें। आप सभी को हुई असुविधा के लिए मुझे खेद है।
दिल्ली में खुद को मजबूत करने में लगी कांग्रेस के लिए अलका लांबा का घर वापसी सुखद खबर है जबकि आम आदमी पार्टी के लिए आने वाले चुनाव में परेशानी हो सकता है।