मुख्यमंत्री अमरिंदर ने किया दावा कांग्रेस जीतेगी पंजाब की सभी सीट

पंजाब में 4 विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव की घोषणा हो चुकी है इसके साथ ही पंजाब में भी राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है पंजाब के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि आज से एक महीने के बाद 21 अक्तूबर को पंजाब की 4 सीटों पर होने वाले उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी शान से जीत दर्ज करेगी।

मुख्यमंत्री पीएयू में किसान मेले व गुरू अंगद देव वेटरनरी व एनिमल सांइसिेस यूनिर्सिटी में पशु पालन मेले के उद्घाटन के समय मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होनें पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि कांग्रेस पार्टी यह उप चुनाव विकास कार्यों व हर वर्ग के लिए चलाई जा रही वैल्फेयर स्कीमों के आधार पर लड़ेगी। उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि जिस तरह पंजाब के लोगों ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाई, उसी तरह इन उप चुनाव की 4 सीटों पर ही कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में जनादेश देते हुए दूसरी राजनीतिक पार्टीयों को नाकार देगी।

2017 के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस पंजाब में लगातार मजबूत हुई है। पंजाब में कांग्रेस ने विधानसभा के बाद पंचायत , नगर निकाय और छात्र इकाई के चुनाव में लगातार जीत दर्ज करते हुए लोकसभा में भी शानदार प्रदर्शन किया। जिस कारण पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह का हौसला बढ़ा हुआ है और वह आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का दावा ठोक रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here