राहुल गाँधी ने कहा मोदीजी के दिल मे दलितों के लिये कोई जगह नही, भाजपा-आरएसएस की नीयत दलित विरोधी :

आज श्री राहुल गांधी ने जंतर मंतर दिल्ली मे दलितो के आंदोलन मे शामिल होकर कांग्रेस पार्टी की ओर से दलितो को समर्थन दिया, कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने कहा “प्रधानमंत्री के दिल मे दलितों के लिये कोई जगह नही है, भाजपा ऐसी सरकार है जिसकी नीयत दलित विरोधी हैं मोदी जी ने कहा था ” दलितो को सफाई करने मे धार्मिक आंनद मिलता हैं ” ये उनकी भाषणो की किताब मे लिखा है यही भाजपा की विचारधारा हैं मोदी जी की सोच के अनुसार हिंदुस्तान मे दलितों की कोई जगह नही होनी चाहिए ,मोदी जी तथा आरएसएस चाहते है कि चाहे वो शिक्षा हो या प्रगति हो कही पर भी दलितो को जगह नही मिलनी चाहिए प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने दलितों को एक्ट दिया था उस एक्ट को मोदी जी ने रद्द होने दिया उस पर आक्रामण किया इस एक्ट की रक्षा कांग्रेस करेगी और हम सब मिलकर करेगे रोहित वेमुला की हत्या की जाती है जहा भी दलित आगे बढने की कोशिश करेगे वहा मोदी जी तथा आरएसएस उन्हें रोकने की कोशिश करेगे भाजपा शासित राज्यों मे दलितों को पीटा जा रहा है मारा जा रहा है हमे ऐसा हिंदुस्तान नही चाहिये चाहे वो दलित हो या ओबीसी हो या फिर सामान्य वर्ग का हो सबको अपने अपने अधिकार मिलने चाहिये उनके अधिकारों का हनन करने वालो को सजा मिलनी चाहिए, कांग्रेस पार्टी दलितों के साथ मजबूती से खडी है तथा श्री राहुल गांधी ने साथ मे ये भी कहा कि 2019 मे इस संविधान विरोधी भाजपा को मिलकर पटखनी देगे

 

श्री राहुल गांधी ने बताया कि वो कल तमिलनाडु जाने के कारण इस आंदोलन मे शरीक नही हो पाये कांग्रेस पार्टी उनकी आवाज है जिनको दबाया जा रहा है कुचला जा रहा हैं श्री राहुल गांधी के भाषण के बाद कई भाजपा नेताओ की प्रतिक्रियाए सामने आ रही हैं श्री राहुल गांधी के साथ विपक्ष के अन्य नेता भी मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here