सीएम गहलोत ने प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया का इस्तीफा खारिज कर दिया है. लोकसभा चुनाव में अपने निवार्चन क्षेत्र में मिली करारी शिकस्त के बाद कटारिया ने हाल ही में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए गहलोत कैबिनेट के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. कटारिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के माध्यम से राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेजा है.
कटारिया के इस्तीफे को रिजेक्ट करते हुए सीएम गहलोत की लालचंद कटारिया को नसीहत भी दी है. सीएम गहलोत ने कहा कि ऐसे वक़्त में जब चुनाव परिणाम पार्टी के अनुकूल नहीं आए, उसे देखते हुए हमारी नैतिक जिम्मेदारी बढ़ जाती है. इसको देखते हुए आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करें और प्रदेश में सुशासन देने में अपनी भागीदारी निभाएं. सीएम गहलोत ने भरोसा जताया है कि पूर्व में आप केंद्रीय राज्यमंत्री रहे हैं, कई बार विधायक रहे हैं, ऐसे में आपके अनुभव का प्रदेश को लाभ मिलेगा.