राजस्थान के बाड़मेर में एक धार्मिक कार्यक्रम में पंडाल गिरने से हुई 14 लोगो के मौत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख व्यक्त किया है और घायलों के जल्दी ठीक होने की उम्मीद की है।
राजस्थान के बाड़मेर के जासोल में कल रविवार शाम को आँधी और बारिश के कारण पंडाल गिर गया जिससे कथा सुनने आए 1000 से अधिक लोगो में अफरातफरी मच गई जिसमें 14 लोगो की मौत हो गई और 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
इस दुख भरे घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए लिखा , ”बाड़मेर के जसोल में रामकथा के दौरान पंडाल गिरने से लोगों की मौत होना घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं भगवान से मरने वालों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करूंगा। मैं उम्मीद करता हूं कि घायल हुए लोग जल्दी ठीक हो जाएंगे।”
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी और करीब 50 लोग घायल हो गये। पुलिस ने भारी बारिश और तेज हवा को पंडाल गिरने का कारण बताया।